Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

COSTA RICA : हवाई पट्टी पर दो टुकड़ों में बंट गया विमान, उठने लगा धुआं, जानें फिर क्या हुआ

COSTA RICA : हवाई पट्टी पर दो टुकड़ों में बंट गया विमान, उठने लगा धुआं, जानें फिर क्या हुआ

Share this:

मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी पर अचानक एक विमान दो टुकड़ों में बंट गया। इसके बाद भयंकर धुआं उठते लगा। इसे देख एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी और अधिकारी हैरत में पड़ गए। आनन फानन अग्निशमन टीम को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए सक्रिय करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में हवाई अड्डा भी बंद कर देना पड़ा।

लैंडिंग करते वक्त फिसल गया था जर्मन मालवाहक

बता दें कि जर्मन मालवाहक कंपनी डीएचएल के बोइंग 757 विमान ने जुआन सैंटामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अचानक तकनीकी खामी आ जाने पर कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपातकालीन स्थितियों में उतरने की अनुमति दी गयी। लैंडिंग करते समय विमान हवाई पट्टी से फिसलकर दो टुकड़ों में बंट गया। विमान के टूटते ही तेज धुआं उठा, जिससे पूरे हवाई अड्डे पर दहशत का वातावरण बन गया। तुरंत अग्निशमन दल को सक्रिय किया गया, जिसने स्थिति को नियंत्रण में किया।

चालक दल के दो सदस्य अस्पताल भेजे गए

राहत और बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन दल के सदस्यों ने विमान से तेल का रिसाव रोकने के लिए फोम का इस्तेमाल किया। साथ ही ईंधन को ड्रेनेज सिस्टम से रोकने के प्रयास भी किए गए। कोस्टा रिका अग्निशमन दल के मुखिया हेक्टर चावेज ने बताया कि विमान में सवार चालक दल के दो सदस्यों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वे दोनों खतरे से बाहर और सामान्य स्थिति में हैं। हादसे के चलते विमान चालक दहशत में आ गए थे। बाद में जब वे होश में आए, तब सब कुछ ठीक नजर आया। अचानक हुए इस हादसे के कारण हवाई अड्डे को बंद कर देना पड़ा।

Share this: