Foreign News, America, California First Republic Bank : अमेरिका की बैंकिंग प्रणाली लगातार कमजोर होने की ओर अग्रसर हो रही है। यह अमेरिका ही नहीं, अन्य देशों के लिए भी एक संदेश है। इसको गंभीरता से समझने की जरूरत है। कुछ तो ऐसा मूलभूत कारण है, जिसकी वजह से अमेरिका का बैंकिंग संकट गहराता जा रहा है। इंटरनेशनल मीडिया की खबरों के अनुसार, अमेरिका का एक और बैंक डूब गया। अमेरिका के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को रेगुलेटर्स ने कुछ दिन पहले ही अपने नियंत्रण में ले लिया था, जिसके बाद इसे जेपी मॉर्गन ने खरीद लिया है। कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल प्रोडक्शन एंड इनोवेशन ने एक बयान में कहा, “जेपी मॉर्गन चेज़ ने फर्स्ट रिपब्लिक की सभी संपत्ति और जमा राशि की जिम्मेदारी ले ली है। इसमें वह जमा राशि भी शामिल है, जिसका कोई बीमा नहीं है।”
मिलकर उठाया जाए नुकसान
जेपी मॉर्गन चेज ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के लोन करीब $30 अरब की सिक्योरिटी और $92 अरब के डिपॉजिट को $173 अरब में खरीद लिया है। जेपी मॉर्गन चेज़ और डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इस बात पर सहमत हुए हैं कि फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के नुकसान को मिलकर उठाया जाए।
First Republic Bank के फैमिली और कमर्शियल लोन के साथ रिकवरी वगैरह की जिम्मेदारी भी अब जेपी मॉर्गन की होगी। सोमवार को इस ट्रांजैक्शन की घोषणा की गई।
अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा बैंक
इससे पहले फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को सीज कर लिया गया था। फर्स्ट रिपब्लिक अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है जो हाल में कॉलेप्स हो गया है। मार्च की शुरुआत से अमेरिका के दिवालिया बैंकों में फर्स्ट रिपब्लिक चौथा बैंक है।