Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cruelty : अपने ही देश के लोगों को मौत के घाट उतार रही यह सेना, जेट से बरसाए बम, हवाई जहाज से 20 मिनट तक…

Cruelty : अपने ही देश के लोगों को मौत के घाट उतार रही यह सेना, जेट से बरसाए बम, हवाई जहाज से 20 मिनट तक…

Share this:

Foreign News Update, Mayanmar, Sagang, Army Attack On Own People :  म्यांमार में सेना का शासन है। सैन्य शासन का विरोध करने वाले नागरिकों को सेना क्रूरता से कुचल रही है। इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार 11 अप्रैल को की सेना ने भीड़ पर जेट से बम बरसाए और हवाई जहाज से लगातार 20 मिनट तक फायरिंग की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

राजधानी से 260 किलोमीटर दूर है यह जगह

पाजीगी कस्बा सागैंग प्रांत में है। यह राजधानी नेपिडॉ से 260 किमी दूर है। आर्मी ने यह हमला तब किया जब पाजीगी शहर में पीपुल्स डिफेंस फोर्सेस ( PDF) का ऑफिस खोला जा रहा था। दरअसल, PDF देश में मिलिट्री के खिलाफ अभियान चला रही है। हमले के वक्त 300 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे।

UN ने की निंदा

यूनाइटेड नेशंस (UN) ने सेना की तरफ से किए गए हमले की निंदा की है। UN ह्यूमन राइट्स के हाई कमिश्नर वोल्कर तुर्क ने कहा कि हवाई हमले की रिपोर्ट परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जब हेलीकॉप्टर से बम बरसाए गए तब एक हॉल में कई स्कूली बच्चे डांस कर रहे थे।

Share this: