Foreign News , Pakistan, Islamabad, Ex. PM Imran Released, Supreme Court : दो दिनों से पाकिस्तान में जारी हिंसा और आगजनी के बीच देश की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए तत्काल रिहा करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद इमरान खान को जेल से रिहा कर दिया गया है। शीर्ष कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। इसे इमरान की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के अंदर पेश करने के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस इमरान को लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने कहा कि यह भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का समय है।
शाहबाज सरकार को बड़ा झटका
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को शहबाज शरीफ सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले इमरान के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कई तल्ख टिप्पणियां की थीं। कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए अधिकारियों को उन्हें एक घंटे में कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि हम देश को जेल नहीं बनने देंगे।