Washington news : कल यानी 13 जुलाई रविवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में गोलियां चलीं। 20 साल के हमलावर ने 400 फीट दूर से 8 राउंड गोलियां फायर की। इनमें से एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को चीरते हुए निकल गई। पूर्व राष्ट्रपति का चेहरा खून से सना था, फिर भी वे अपनी मुट्ठी भींचे हुए फाइट-फाइट चिल्लाते रहे। अब इस घटना को लेकर तरह-तरह की राजनीतिक बहस भी चल रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि राजनीतिक लाभ के लिए ट्रंप ने कहीं खुद तो ऐसा नहीं करवाया।
हमले पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे
बता दें कि आरोपी को सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने मौके पर ही ढेर कर दिया। अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच हुए इस हमले पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ ट्रंप की पार्टी बाइडेन और डेमोक्रेट्स पर हमला करवाने के आरोप लगा रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि ये हमला खुद ट्रंप ने ही करवाया है। डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर ने असॉल्ट राइफल AR 15 से हमला किया। इस गन से ट्रंप पर पहली बार में 3 राउंड फायर किए गए। इनमें से एक बुलेट ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई। कान से खून निकला। वे तुरंत मंच पर झुक गए। ट्रंप के झुकने के बाद उन पर दूसरी बार में 5 राउंड फायर किया गया। इसी बीच ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के जवानों ने उन्हें कवर किया और दूसरी तरफ से हमलावर को खत्म कर दिया।