Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चौंकिए मत, चार करोड़ में बिका यह पुराना नोट !

चौंकिए मत, चार करोड़ में बिका यह पुराना नोट !

Share this:

International news, USA news, This note was sold for Rs 4 crore : हाल ही में अमेरिका से एक चकित कर देनेवाली खबर आयी है। वहां वर्षों पुराना 10,000 डॉलर का नोट 04 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए रिकॉर्ड-तोड़ कीमत लगायी गयी। बताते हैं कि यह नोट 1934 में जारी हुआ था, जिसे फेडरल रिजर्व नोट पेपर मनी गारंटी (पीएमजी) द्वारा प्रमाणित किया गया था। यदि आज बाजार में इस नोट से कुछ खरीदने जायें, तो कोई चिप्स का पैकेट तक न दे।…और हां, यदि आपके पास भी इसी तरह के यूनिक पुराने नोट हों, तो उनकी कीमत भी लाखों-करोड़ों रुपये हो सकती है।

इतना महंगा बिकने की वजह

नीलामी में बिके नोट में उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति लिंकन के ट्रेजरी सचिव सैल्मन पी चेज़ की तस्वीर छपी है। विगत 15 सितम्बर को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग आंकड़े पर बिकने के बाद हाउस की लॉन्ग बीच एक्सपो मुद्रा नीलामी में शीर्ष पर रहा। हेरिटेज नीलामी में मुद्रा के उपाध्यक्ष डस्टिन जॉन्सटन ने बीते सोमवार (18 सितम्बर) को संदर्भ पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा, “बड़े मूल्यवर्ग के नोटों ने हमेशा सभी स्तरों के संग्राहकों को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नोटों को विलुप्त विरासत की श्रेणी में रखा जाता है और विरासत अर्थात हेरिटेज की कीमत ऊंची ही लगती है।

1969 में बंद कर दिया था नोट का उपयोग

10,000 डॉलर का नोट अब तक सार्वजनिक रूप से प्रसारित होनेवाला सबसे अधिक मूल्यवर्ग नोट था और केवल फेडरल रिजर्व बैंकों के बीच धन के लेन-देन के लिए उपयोग किया जाता था। सूत्रों की मानें, तो उपयोग की कमी के कारण 1969 में 500 डॉलर या उससे अधिक मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों को बंद कर दिया गया था।

Share this: