Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Don’t Do So : इस शख्स ने मगरमच्छ के जबड़े में डाल दिया हाथ,फिर जो हुआ..

Don’t Do So : इस शख्स ने मगरमच्छ के जबड़े में डाल दिया हाथ,फिर जो हुआ..

Share this:

Foolish Activity Of A Person Made Him In Danger, Hand Poured In Crocodile Jaw, Viral Video : क्या सही है, क्या गलत है। क्या बुद्धिमानी है, क्या मूर्खता है, यह सब हम अपने जीवन की गतिविधियों से समझ सकते हैं। मगरमच्छ एक खतरनाक जानवर होता है। अगर आप उसके साथ इस तरीके से व्यवहार करें कि आप खतरे में पड़ जाएं, यह अच्छा नहीं है। नासमझी या मूर्खता में ऐसा करना कदापि उचित नहीं है। इसी तरह का एक उदाहरण आजकल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

ट्विटर (X) पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल साइट ट्विटर (X) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्‍स ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकत करता हुआ दिखाई देता है। वह खूंखार मगरमच्‍छ के मुंह में अपना पूरा हाथ डाल देता है।  फिर उससे दर्दनाक पर‍िणाम भुगतना पड़ता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह आदमी मगरमच्‍छ के पास जाता है। उसे लुभाने की कोश‍िश करता है। फ‍िर जैसे ही उसका मुंह खुलता है, अपना दाहिना हाथ उसके अंदर डाल देता है। वीडियो से ऐसा लग रहा कि जैसे यह मगरमच्‍छ से परिच‍ित हो और उसका मुंह साफ करने की कोश‍िश कर रहा हो, लेकिन हो कुछ और जाता है।

जबड़ा बंद कर लेता है मगरमच्छ

जैसे ही शख्स अपना हाथ मगरमच्छ के जबड़े के अंदर डालता है, अचानक मगरमच्छ अपना जबड़ा बंद कर लेता है। इसके बाद आदमी दर्द और डर के मारे चिल्लाने लगता है। उसे यकीन हो जाता है कि अब तो हाथ को बचा पाना मुश्क‍िल है। मगरमच्छ शख्स का हाथ अपने जबड़े में दबाकर इधर-उधर घूमने लगता है। इस शख्‍स की शायद किस्‍मत अच्‍छी थी। कुछ ही देर में मगरमच्‍छ ने जैसे ही जबड़े को ढीला छोड़ा, इसने अपना हाथ खींच लिया। आप देख सकते हैं कि फर्श खून से सन गया।

28 अगस्त को शेयर किया गया है वीडियो

वीडियो को @cctvidiots एकाउंट से 28 अगस्‍त को शेयर किया गया था। अब तक इसे 31 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। 25 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स और तकरीबन 2000 रीपोस्‍ट किए गए हैं। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वाइल्‍ड हमेशा वाइल्‍ड होता है, इसल‍िए जब भी इनके करीब जाएं तो बचकर रहें। दूसरे ने टिप्‍पणी की, ऐसा बनो कम से कम लोग गंभीरता से तो लें, ये कोई खिलौना नहीं हैं। जान इनके हवाले न करें।

Share this: