Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dosti Yatra : …और 30 दिनों में इस पाकिस्तानी ब्लॉगर ने बाइक से नाप दिया पूरा भारत, दिल में कमाल की मोहब्बत…

Dosti Yatra : …और 30 दिनों में इस पाकिस्तानी ब्लॉगर ने बाइक से नाप दिया पूरा भारत, दिल में कमाल की मोहब्बत…

Share this:

National International News Update, Dosti Tour Of Pakistani Blogger Abrar Hasan, Complete Bharat Traveling By Bike In 30 Days : कमाल का जज्बा दिल में कमाल की मोहब्बत। मोहब्बत ही ऐसा करा सकती है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी व्लॉगर अबरार हसन (Pakistani vlogger Abrar Hassan) ने मोटरसाइकिल से पूरे भारत की यात्रा 30 दिनों में पूरी कर ली। हसन ने ‘दोस्ती दौरा’ (friendship tour) के दौरान 30 दिनों  7,000 किमी की दूरी तय की। अपने दौरे के दौरान, उन्होंने देखा कि दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण संबंधों के बावजूद लोगों ने उनका अत्यधिक गर्मजोशी और मोहब्बत से स्वागत किया। 14 मई को उन्होंने लिखा, “भारत उत्तर से दक्षिण तक ऐसे विविध परिदृश्य के साथ धन्य है। हर दिन मैंने कुछ अलग देखा और स्थानीय लोगों की मित्रता ने इसे और भी बेहतर बना दिया।”

भारत के लोगों से मुलाकात के कई वीडियो शेयर किए

बाइकर ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, केरल और अन्य शहरों में विभिन्न मुलाकातों के कई वीडियो शेयर किए। व्लॉगर ने अबरार द्वारा अपने Youtube हैंडल, WildLens पर अपनी यात्रा का दस्तावेजीकरण किया है।

हसन एक बीएमडब्ल्यू ट्रेल बाइक की सवारी करते हैं और हेलमेट-माउंटेड / हैंड-हेल्ड प्रोफेशनल कैमरों के साथ अपनी यात्रा को फिल्माते हैं। कई लोगों ने उनके भोजन के लिए उनकी मेजबानी की, कुछ ने उनकी बाइक पर सवार होकर अपना स्नेह दिखाया।

हसन ने 3 अप्रैल को अपनी यात्रा शुरू की थी। 

Share this: