Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

EARTHQUAKE IN TAIWAN : भूकंप के तेज झटकों से हिला ताइवान, रिक्टर पैमाने पर माफी गई 6.6 तीव्रता

EARTHQUAKE IN TAIWAN : भूकंप के तेज झटकों से हिला ताइवान, रिक्टर पैमाने पर माफी गई 6.6 तीव्रता

Share this:

ताइपे में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों से इमारतें हिल गईं। दक्षिण-पूर्वी ताइवान में लगातार दो भूकंप के झटके आए। रिक्टर पैमाने पर एक भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई, जो ज्यादा शक्तिशाली था। हालांकि भूकंप से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। एक भूकंप का केंद्र 30.6 किमी (19 मील) पर था और दूसरा 19.3 किमी गहराई में था। दोनों भूकंप पूरे ताइवान में महसूस किए गए, पर इनके उपकेंद्र Hualien और Taitung थे। दोनों पहाड़ी और अपेक्षाकृत कम आबादी वाले इलाके हैं। ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। इस कारण यहां भूकंप का खतरा बना रहता है। 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

उत्तरी मध्य-अटलांटिक में 6.7 तीव्रता का भूकंप

उत्तरी मध्य-अटलांटिक में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलाजिकल सर्वे ने जानकारी दी है कि आज 16:35:08 जीएमटी पर भूकंप आया है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, जो शुरुआत में 10.819 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 43.392 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया था।

Share this: