Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत, चारों ओर हाहाकार 

Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत, चारों ओर हाहाकार 

Share this:

Earthquake in Afghanistan, Afghanistan tragedy, Afghanistan news, international news, global News : दो दिन पहले अफगानिस्तान के पश्चिमी भू भाग में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,000 से ज्यादा हो गई है। भूकंप के कारण अफगानिस्तान में चारों ओर कर मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह अफगानिस्तान में दो दशकों में आए सबसे विनाशकारी भूकंप में से एक है। पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद के झटकों से भयानक तबाही मची हुई है। हर ओर चीकू कर मची हुई है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 

मलबे में अभी भी दबे हुए हैं लोग, छह गांव तबाह

इस विनाशकारी भूकंप में करीब छह गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और सैकड़ों लोग मलबे में अभी भी दबे हुए हैं। भूकंप को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार देर रात मृतकों की संख्या 320 बताई थी, परंतु बाद में कहा गया कि मृतकों की संख्या की अभी पुष्टि की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने बताया कि इस त्रासदी में 465 मकान जमींदोज हो गए हैं और 135 क्षतिग्रस्त हुए हैं। भूकंप और उसके बाद आए झटकों का सबसे ज्यादा असर हेरात प्रांत के जेंदा जन जिले के छह गांवों पर पड़ा है। 

जून 2022 में भी आया था विनाशकारी भूकंप

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने इस बाबत बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। इसके बाद 6.3, 5.9 और 5.5 तीव्रता के तीन भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। हेरात में दोपहर के करीब भूकंप के कम से कम पांच जबरदस्त झटके महसूए किए गए। बताते चलें कि हेरात प्रांत की सीमा ईरान से लगती है। भूकंप के झटके फराह और बदघिस प्रांत में भी महसूस किए गए।इससे पूर्व जून 2022 में पूर्वी अफगानिस्तान के पर्वतीय क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और लगभग 1,500 लोग घायल हुए थे।

Share this: