Foreign News, Turkey, Earthquake : तुर्की में फिर भूकंप के झटके आने की खबर है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र डेफने शहर के आसपास केंद्रित रहा। भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन आदमी की मौत हो गई है और तकरीबन 200 लोग घायल हो गए हैं।
राहत और बचाव के कार्य शुरू
सूचना के बाद घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू है। अभी और छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए। गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए थे। तुर्की के अधिकारियों ने उसके बाद 6,000 से अधिक झटके दर्ज किए हैं।