Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एलन मस्क ने दिया गजब का बयान, बोले- अब कोका कोला खरीदूंगा और मिला दूंगा कोकीन

एलन मस्क ने दिया गजब का बयान, बोले- अब कोका कोला खरीदूंगा और मिला दूंगा कोकीन

Share this:

ट्विटर को खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने चौंकाने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने संकेत दिया है कि उनकी नजर अब कोका कोला को खरीदने पर है ताकि वह इसमें कोकीन मिला सकें। टेस्ला के संस्थापक मस्क ट्विटर पर हल्के-फुल्के मजाक करने के लिए भी जाने जाते हैं। फ्री स्पीच जैसे तमाम मुद्दों पर उनके ट्वीट अक्सर बहस छेड़ते रहते हैं।

ट्विटर और ज्यादा मजे वाली जगह बनानी चाहिए

मस्क के इस ट्वीट को लाखों लोग लाइक कर रीट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट के कुछ देरबाद मस्क ने एक और ट्वीट किया। कहा- ट्विटर और ज्यादा मजे वाली जगह बनानी चाहिए। इसके फौरन बाद मस्क ने अपने पिछले ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा- अब मैं मैकडॉनल्ड्स खरीदने जा रहा हूं और सभी आइसक्रीम मशीनें ठीक कर दूंगा। फिर उन्होंने मजाक में खुद को जवाब दिया- सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता।

ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3,368 अरब रुपए की डील की। ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4,148 रुपए) चुकाए हैं। उनके पास पहले से ही ट्विटर में नौ फीसदी की हिस्सेदारी मौजूद थी। वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे। ताजा डील के बाद उनके पास कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। अब ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन गई है।

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वह स्पेस एक्स के संस्थापक भी हैं। टाइम मैगजीन उन्हें 2021 में पर्सन ऑफ द ईयर चुन चुकी था। मस्क किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपना घर बेच देने के लिए, कभी अपने सैटेलाइट प्रोजेक्ट के लिए तो कभी दूसरे ग्रह पर जाने की बातों के लिए।

Share this: