America (अमेरिका) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर फिर से Active हो जाएंगे। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एलान किया है कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर बैन को हटाया जाएगा। समाचार एजेंसी एपी ने इसकी जानकारी दी है। एलन मस्क ने यह भी कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर बैन करने का निर्णय नैतिक रूप से एक बुरा निर्णय था।
पहले से जताई जा रही थी संभावना
दरअसल, टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने 10 may को ‘फाइनेंशियल टाइम्स फ्यूचर ऑफ द कार कॉन्फ्रेंस’ में बोलते हुए कहा कि वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ट्विटर के प्रतिबंध को उलट देंगे। हालांकि इस बात की संभावना काफी पहले उस समय से ही जताई जा रही थी, जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बैन किया था, तब भी एलन मस्क ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म को सुधारना चाहते हैं। एलन मस्क खुद को फ्री स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते हैं।
ट्रंप ने की थी मस्क की तारीफ
कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ही रहूंगा। इस दौरान मस्क की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अच्छे आदमी हैं, मुझे उम्मीद है कि वो ट्विटर में सुधार करेंगे।