Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यूट्यूबर दिवाकर से विवाह रचाने ईरान से पिता संग मुरादाबाद पहुंची फैजा, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

यूट्यूबर दिवाकर से विवाह रचाने ईरान से पिता संग मुरादाबाद पहुंची फैजा, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

Share this:

Faiza reached Moradabad with her father from Iran to marry YouTuber Diwakar Kumar, UP news, muradabad news : प्यार तो प्यार है। यह कब किससे हो जाए, किसी को पता भी नहीं चलता। ऐसा ही वाकया ईरानी युवती और भारतीय युवा के बीच हुआ है। ईरान की फैजा और मुरादाबाद के दिवाकर अलग-अलग धर्म से हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया से दोस्ती हुई। फिर प्यार हुआ। फैजा पिता के साथ 20 दिन के वीजा पर भारत आई है। यहां दोनों ने सगाई कर ली है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शादी होगी। फैजा और उनके पिता मसूद अयोध्या और आगरा भी जाएंगे। राम मंदिर और ताजमहल देखने के बाद ही वे वतन वापसी करेंगे। 

धूमधाम से हुई सगाई, कुछ दिन बाद शादी भी होगी

बता दें कि यूट्यूबर दिवाकर कुमार फेसबुक के माध्यम से फैजा के संपर्क में आए। जुलाई 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान गए थे। युवती के पिता अखरोट की खेती करते हैं। दिवाकर और फैजा के स्वजन शादी के लिए राजी हो गए। दो दिन पहले युवती पिता के साथ मुरादाबाद आई है। शुक्रवार को धूमधाम से दोनों की सगाई की गई। दिवाकर का कहना है कि हमारी ओर से धर्म की पाबंदी नहीं है। फैजा यहां भी अपने धर्म के हिसाब से रह सकती है। ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब भारत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद दोनों विधिवत रूप से शादी करेंगे। 

कानून की इन प्रक्रियाओं को करना होगा पूरा

जानकारों की मानें तो हिंदू-मुस्लिम युवक-युवती के मामले में स्पेशल मैरिज एक्ट लागू होगा। सबसे पहले जिलाधिकारी को इस बाबत आवेदन करना होगा। आवेदन में यह बताना होगा कि दोनों बालिग हैं और दोनों रजामंदी से विवाह कर रहे हैं। इसके बाद एलआइयू जांच की जाएगी। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी भी जांच-पड़ताल करेगी। जांच सही पाए जाने के बाद सरकार से शादी की अनुमति ली जाएगी। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद दोनों की शादी होगी। 

Share this: