Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश के 14 मंदिरों में की तोड़फोड़, मूर्तियों को किया खंडित, जांच शुरू

कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश के 14 मंदिरों में की तोड़फोड़, मूर्तियों को किया खंडित, जांच शुरू

Share this:

Bangladesh latest Hindi news : बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने सुनियोजित षड्यंत्र करके 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की। भगवान की मूर्तियां भी तोड़ी गई। इसके बाद इन मूर्तियों को पास के तालाब में फेंक दिया गया। यह घटना बांग्लादेश में रविवार की रात हुई है। इस घटना से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। कट्टरपंथियों की इस हरकत के बाद ठाकुरगांव में बलियाडांगी “उपजिले” स्थित एक हिंदू समुदाय के नेता बिद्यनाथ बर्मन ने बताया कि अज्ञात लोगों ने अंधेरे की आड़ में इन मंदिरों में हमला किया है। इस हमले में 14 मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस घटना के आलोक में उपजिले की पूजा उत्सव परिषद के महासचिव बर्मन ने बताया कि मंदिरों में स्थापित भगवान की कुछ मूर्तियां नष्ट कर दी गईं, जबकि कुछ मंदिर स्थलों के पास तालाब में पाई गईं। उन्होंने कहा कि चुटिया घटना रात में हुई है इसलिए मंदिर पर हमला करने वालों की पहचान नहीं की जा सकी है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस घटना की जांच की भी मांग की है।

क्षेत्र में पहली बार हुई है ऐसी घटना

बांग्लादेश में हिंदुओं के नेता और केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष समर चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र को हमेशा से आपसी सद्भाव वाला माना जाता था। यहां इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यहां मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक हैं। लेकिन उनका हिंदुओं से कोई विवाद नहीं है। हमें अभी यह समझ नहीं आ रहा कि ऐसा घृणित कार्य करने वाले कौन लोग हो सकते हैं।” बलियाडांगी पुलिस थाने के प्रभारी खैरुल अनम ने बताया कि हमले शनिवार रात और रविवार तड़के कई गांवों में हुए। ठाकुरगांव के पुलिस प्रमुख जहांगीर हुसैन ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से देश की शांतिपूर्ण स्थिति को भंग करने के लिए सुनियोजित हमले का मामला प्रतीत होता है।”
उन्होंने कहा कि बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ठाकुरगांव के उपायुक्त महबुबुर रहमान ने कहा की मंदिरों पर हमला शांति व सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ एक साजिश है। यह एक गंभीर अपराध है।

Share this: