FBI raid X president Donald Trump’s home : अमेरिका से बड़ी खबर सामने आई है। वहां के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई ने छापेमारी की है। एसबीआई की इस कार्रवाई के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने कहां है कि एफबीआई ने सोमवार को फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित उनके मार-ए-लागो घर पर छापा मारा। मिली जानकारी के अनुसार एफबीआई के कई एजेंट्स ने ट्रम्प के घर को घेर लिया है और उनके घर की तलाशी ली जा रही है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इस रेड की पुष्टि कर दी है।
बिना नोटिस दिए की गई छापेमारी
डोनाल्ड ट्रंप में अपने आवास पर की गई छापेमारी के बाद अपना एक बयान जारी किया है। ट्रम्प के दो करीबियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में कहा कि यह रेड बिना किसी नोटिस के की गई है। उन्होंने बताया कि जिस समय एसबीआई छापेमारी की कार्रवाई कर रहे थे उस समय तुरंत घर में मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल न्यूजर्सी में हैं। यहां वह एक मुकदमे के सिलसिले में गए हुए हैं।
यह हमारे देश के लिए काला समय : डोनाल्ड ट्रंप
इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे घर में छापेमारी करना वह भी बिना जानकारी के ठीक बात नहीं है। यह हमारे देश के लिए काला समय है। जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बाद भी ऐसी कार्रवाई हो रही है। यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है। यह कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है। वे नहीं चाहते हैं कि मैं 2024 का चुनाव लड़ूं।