Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उधर फॉरेस्ट में फायर, इधर टिक टॉक स्टार के जलवे का फ्लावर, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसा रगड़ा कि…

उधर फॉरेस्ट में फायर, इधर टिक टॉक स्टार के जलवे का फ्लावर, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसा रगड़ा कि…

Share this:

Pakistan (पाकिस्तान) इन दिनों कठोर हीटवेव को फेस कर रहा है। किसी भी देश में ऐसा हो तो उसके लिए यह कठिन स्थिति है। मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के कुछ इलाकों का तापमान 51 डिग्री पहुंच गया है। इस वजह से एबटाबाद के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। इस मुश्किल वक्त में मदद करने की जगह एक टिक-टॉक स्टार को जलते जंगल के बीच वीडियो बनाना भारी पड़ गया। उनके जलवे के फ्लावर को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया। उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने ऐसा रगड़ा कि स्टार के होश फाख्ता हो गए। 

‘आग लगाने वाली स्टार’

दरअसल, टिक-टॉक स्टार हुमैरा असगर ने जलते जंगलों के बीच एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘जहां भी मैं जाती हूं, वहां आग लग जाती है।’ इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर ही आग लगाने का आरोप लगा दिया। बाद में हुमैरा के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि आग उन्होंने नहीं लगाई है और वीडियो बनाने में कुछ गलत नहीं था।

लोग बोले- ये पागलपन भरी हरकत

 विवाद बढ़ता देख उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। दूसरी तरफ इस्लामाबाद वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट बोर्ड की चेयरपर्सन रीना सईद खान ने भी हुमैरा की आलोचना की है। रीना सईद ने कहा- आग को ग्लैमराइज करने के बजाय उन्हें उसे बुझाने के लिए एक बाल्टी पानी रखना चाहिए था। कुछ लोगों ने इस वीडियो को पागलपन भरा करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो जो मैसेज दे रहा है वो बहुत ही खतरनाक है। वहीं, एक अन्य यूजर ने हुमैरा की हरकतों को बेवकूफी और पागलपन भरा करार दिया। गौरतलब है कि ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के मामले में पाकिस्तान आठवां सबसे कमजोर देश है।

Share this: