Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Fire In Gold Mine : …और सोने की खदान में धधक उठी आग, चपेट में आकर काम करने वाले 27 मजदूरों की…

Fire In Gold Mine : …और सोने की खदान में धधक उठी आग, चपेट में आकर काम करने वाले 27 मजदूरों की…

Share this:

Foreign News, South Peru, Fire In Gold Mine, 27 Workers Died : इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार, दक्षिणी पेरू में एक सोने की खदान अचानक आग धधक उठी। उसकी चपेट में आकर कम 27 श्रमिकों की जान चली गई।  हादसा अरेक्विपा क्षेत्र (Arequipa region) में ला एस्पेरांज़ा 1 खदान (La Esperanza 1 mine) के अंदर हुआ है। पुलिस और सरकारी वकील के कार्यालय ने पुष्टि की कि आग खदान के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। सरकारी वकील गियोवन्नी माटोस ने चैनल एन टेलीविजन को बताया कि “खदान के अंदर 27 मृत लोग थे।

आपका कारण पहले बताया गया था ब्लास्ट

इससे पहले स्थानीय मीडिया में आग लगे की वजह विस्फोट बताई जा रही थी। कहा जा रहा था कि क्षेत्रीय राजधानी अरेक्विपा शहर से 10 घंटे की दूरी पर सुदूर कोंडेसुयोस प्रांत में खदान में विस्फोट के बाद आग लगी है. आग लगने के समय पीड़ित जमीन से 100 मीटर नीचे थे। सरकारी वकील ने कहा कि शवों को निकालने से पहले बचाव दल खदान को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि उसमें प्रवेश कर सकें और शवों को निकाल सकें। आग लगने के समय खदान में कितने लोग थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही किसी के जीवित बचने की भी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। यानाक्विहुआ (Yanaquihua) के मेयर जेम्स कैसक्विनो (James Casquino) ने एंडीना (Andina) समाचार एजेंसी को बताया कि ज्यादातर श्रमिक दम घुटने और जलने से मरे होंगे।

Share this: