Global News, business news, technology news, flying car launch : हवा में उड़ने वाली संसार की पहली कार अब आ चुकी है। डेट्रॉयट ऑटो शो में इस सपने की कार को लॉन्च किया गया है। यह कार एलेफ एयरोनॉटिक्स नामक कंपनी ने बनाई है। यह दुनिया की पहली उड़ने वाली कार है। इस कार के सीईओ जिम दुखोवनी ने बताया कि यह कार अंतिम उपभोक्ता संस्करण नहीं है। लेकिन इस बिंदु पर, यह काफी करीब है। दुखोवनी ने कहा कि मैं आपको लगभग 15 मिनट अथवा उससे कम समय में इसे उड़ाना और चलाना सिखा सकता हूं। यदि आपको भी इस कार उड़ना और चलाना सीखना है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसे उड़ाना और चलाना बहुत आसान है। यदि आप दाएं, बाएं, ऊपर, नीचे, आगे और पीछे के बीच अंतर समझ सकें तो आप इसे आसानी से चलाना सीख सकते हैं। एलेफ एयरोनॉटिक्स ने 2022 में इस कार की प्रीसेलिंग शुरू की थी, और पहले ही लगभग 500 बुकिंग हो चुकी थी। दुखोवनी ने कल्पना की थी कि उड़ने वाली कार यातायात समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी।
कार की ये है खासियत
आपको बता दें कि इस उड़ने वाली कार में दो यात्री बैठ सकते हैं और इसकी कीमत लगभग 2.46 करोड़ रुपए है। यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और लोग इसे सड़कों पर 200 मील तक ड्राइव कर सकते हैं। इस कार की उड़ान रेंज 110 मील होगी। कार के केबिन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कार उड़ते समय ड्राइवर एक दम स्थिर रहेगा। कार निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि यात्री 180 से अधिक डिग्री के दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। दुखोवनी ने कहा कि यह कार इको फ्रेंडली है। इससे यात्रा करने में समय की काफी बचत होगी। इस कर को घर में छत पर भी पार्क कर सकते हैं। इसकी खूबियां हर किसी को रोमांचित करने वाली हैं।