Foreign News, Britain, London, India based Rishi Sunak will be the next Prime Minister, If : ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। यदि उनकी प्रतिद्वंद्वी पेनी मॉरडोन्ट 100 सांसदों का समर्थन हासिल करने में विफल रहती हैं, तो ऋषि सुनक का प्राइम मिनिस्टर बनना लगभग तय है। सुनक के पास पहले से ही संसद के 142 सदस्यों का समर्थन है। पेनी मॉरडोन्ट को फिलहाल 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त नहीं है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 23 अक्टूबर को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से ये कहते हुए हाथ खींच लिया था कि उनके पास अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन प्राप्त है, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक से वे काफी पीछे हैं।
इस स्थिति में सुनक स्वत: बन जाएंगे प्रधानमंत्री मंत्री
यदि 24 अक्टूबर को पेनी मॉरडोन्ट 100 सांसदों का समर्थन हासिल करने में विफल रहते हैं, तो ऋषि स्वतः ही प्रधानमंत्री बन जाएंगे। दरअसल कंजर्वेटिव पार्टी के नियमों के मुताबिक प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन होना चाहिए, जिसकी मियाद सोमवार को समाप्त हो रही है। दो उम्मीदवार होने पर उनके बीच मुकाबला होगा, शुक्रवार तक 1,70,000 टोरी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से मतदान करेंगे।