Foreign News : कब किसकी किस उम्र में कैसे मौत हो सकती है, यह कोई नहीं जानता। मौत दबे पांव आकर अपना काम कर जाती है। इंटरनेशनल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, 21 साल के ब्रिटिश पर्यटक की ग्रीस में हेलीकॉप्टर के पंखों से कटकर मौत हो गई। ब्रिटेन के मैट्रो अखबार ने यह जानकारी दी है।
गंभीर चोटें आई थीं युवक को
एक आदमी जिसकी अब तक पहचान नहीं हुई है, उसके साथ एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से निकलते हुए यह हादसा हुआ, जब वह छुट्टी पर था। यह दर्दनाक हादसा 25 जुलाई को शाम 6: 20 बजे की बताई जा रही है। आउटलेट का कहना है कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन उस व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं थीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इंडीपेंडेंट ने बताया, “जब हेलीकॉप्टर का इंजन चालू था तब यह युवा पर्यटक बेल 407 हेलीकॉप्टर के पीछे से निकला, तब वह हेलीकॉप्ट के पीछे के पंखे में आ गया।” और इस तरह उसकी मौत हो गई।
…ताकि उसके पेरेंट्स एक्सीडेंट का सीन न देख सकें
द इंडीपेंडेंट ने कहा, “दूसरे हेलीकॉप्टर के पायलट ने हेलीकॉप्टर को एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ लिया, ताकि उसके पेरेंट्स एक्सीडेंट का सीन ना देख सकें। एक जांच शुरू की गई है और जिस हेलीकॉप्ट ने पर्यटक और दो ग्राउंड टेकनीशियन को मारा उसके पायलेट को गिरफ्तार कर लिया गया है।”