Lucknow news, UP news : यह सुनने में हैरत लगेगी, मगर बात सच है। उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की एक जमीन थी। अब वो शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत नीलाम होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भूखंड पर लगाए गए नोटिस में कहा कि बागपत जिले के कोताना बांगर गांव में लगभग 13 बीघे जमीन को गुरुवार के 12 बजे की रात तक ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री के लिए निर्देशित किया गया है।
बागपत के कोटाना गांव में है जमीन
यह जमीन बागपत की बड़ौत तहसील के कोटाना गांव में स्थित है और इसे 2010 में शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था। शत्रु संपत्ति का वर्गीकरण भारत में पाकिस्तानी नागरिकों के स्वामित्व वाली संपत्तियों से संबंधित है, जिसका प्रबंधन केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले विभाग शत्रु संपत्ति संरक्षक द्वारा किया जाता है। पाकिस्तान में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सरकार का तख्तापलट करनेके बाद 1999 में देश की सत्ता हथियाने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख मुशर्रफ का 2023 में निधन हो गया था। उनका जन्म विभाजन से पहले दिल्ली में हुआ था। बागपत प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नीलामी की गई जमीन की शुरुआती कीमत 39.06 लाख रुपये थी और यह 1.38 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी।