Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन अब नहीं रहे सांसद, पार्टी गेट के कारण करना पड़ा Resign,पीएम ऋषि सुनक पर भी.. 

ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन अब नहीं रहे सांसद, पार्टी गेट के कारण करना पड़ा Resign,पीएम ऋषि सुनक पर भी.. 

Share this:

Global News Update, Britain, Ex. PP Boris Johnson Resigned Due To Partygat : इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही खबर के अनुसार, ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन अब सांसद नहीं रहे। उन्होंने पार्टीगेट के कारण इस्तीफा दे दिया है। बोरिस जॉनसन ने पार्टीगेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से रिजाइन किया है।

कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने का आरोप

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, संसदीय समिति ने अपनी जांच में प्रधानमंत्री पद रहने के दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने पर संसद को गुमराह करने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। दरअसल, हाल ही में एक संसदीय समिति ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टियों का आयोजन किया जा रहा था, जो कि साफतौर पर लॉकडाउन का उल्लघंन था। जॉनसन ने इस मामले में संसद को गुमराह किया था, वह हाउस आफ कामंस (संसद) को कहते रहे कि लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है।

जॉनसन बोले, किया जा रहा मजबूर

समिति पर आरोप लगाते हुए जॉनसन ने एक बयान में कहा, “मुझे कुछ मुट्ठी भर लोगों द्वारा मजबूर किया जा रहा है, उनके दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है।” त्यागपत्र देने के अपने बयान में उन्होंने कहा कि अभी सांसद पद छोड़ना बहुत दुखद है।

बोरिस जॉनसन ने आरोप लगाया कि जांच में शामिल सांसद कंगारू कोर्ट चला रहे हैं और उनका राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं। इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन ने कहा- कुछ लोग साजिशन मुझे फंसा रहे हैं, वो अभी तक कोई सबूत नहीं दे पाए हैं। चंद लोग मिलकर मुझे बाहर निकाल रहे हैं। पार्टीगेट मामले में बोरिस जॉनसन के अलावा प्रधानमंत्री ब्रिटिश सुनक पर भी आरोप हैं

Share this: