Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

G-20 Summit : इंडियन PM मोदी और अमेरिकन प्रेसिडेंट जो बाइडेन के बीच कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता, इसके पहले…

G-20 Summit : इंडियन PM मोदी और अमेरिकन प्रेसिडेंट जो बाइडेन के बीच कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता, इसके पहले…

Share this:

National News Update, New Delhi, American President Biden & Indian PM Talked Bilaterally On Various Issues :9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन शुक्रवार रात को दिल्ली पहुंचे।  PM मोदी ने उनके साथ अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर औपचारिक स्वागत किया।

एक्स पोर्ट में पीएम मोदी ने कहा… 

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही। हमने कई विषयों पर चर्चा की। इससे भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों से लोगों के संबंध आगे बढ़ेंगे। हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जो बाइडेन ने नई दिल्ली में बातचीत की। उनकी चर्चा में कई तरह के मुद्दे शामिल रहे। इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।

हवाई अड्डे पर हुआ था जोरदार स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर हवाई अड्डे पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने उनका स्वागत किया। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी अपनी बेटी के साथ इनसेंट एयरपोर्ट पर मौजूद थे। राष्ट्रपति बाइडेन ने गार्सेटी से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री के साथ भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने संक्षिप्त बातचीत की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने देखा पारंपरिक भारतीय नृत्य

अमेरिकी राष्ट्रपति ने नर्तकों के उस समूह का भी उत्साहवर्धन किया, जिन्होंने उनके स्वागत में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पोस्ट में कहा, “जी20 शिखर सम्मेलन के लिए हमारे सम्मानित अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। हवाई अड्डे पर जनरल वीके सिंह ने जो बाइडेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।”

Share this: