Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

G-20 Summit : इंडियन टेक्नोलॉजी का कमाल दिख रहा ‘भारत मंडपम’ में, डिजिलॉकर और यूपीआई पेमेंट…

G-20 Summit : इंडियन टेक्नोलॉजी का कमाल दिख रहा ‘भारत मंडपम’ में, डिजिलॉकर और यूपीआई पेमेंट…

Share this:

National News Update, New Delhi, , Bharat Mandapam, Pragati Maidan, Digi Locker, UPI Payment Facilities : भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन 8 सितंबर से शुरू हो चुका है। 9 और 10 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम हो रहा है। इसमें भाग लेने वाले सभी देशों के प्रमुख और प्रतिनिधि आ चुके हैं। यह महत्वपूर्ण बात है कि दुनिया के राजनेताओं को भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल दिखाने के लिए प्रगति मैदान में भारत मंडपम में डिजीलॉकर सुविधा, यूपीआई पेमेंट और हस्तशिल्प हथकरघा समेत कई विभागों के स्टॉल और उनके प्रोडक्ट की धूम है।

डिजीलॉकर की खासियत

भारत मंडपम से डिजी लॉकर के प्रतिनिधि प्रकाश पांडे ने डिजीलॉकर की विशेषताओं को तकनीक के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी दी। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि डिजी लॉकर में लोग अपने डॉक्यूमेंट डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। इसमें आप जन्मप्रमाण पत्र, ID कार्ड, प्रोपर्टी, लैंड रिकॉर्ड, बीमा पत्र आदि स्टोर कर सकते हैं। इसमें जारी किए सारे डॉक्यूमेंट वैध होते हैं। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने वाले हम पहले देशों में से हैं।

यूपीआई पेमेंट की तकनीक 

भारतीय रिजर्व बैंक के पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम विभाग के महाप्रबंधक कश्यप बालाकृष्णन ने G20 समिट में अपने स्टॉल के जरिए भारतीय टेक्नोलॉजी का ऑनलाइन भुगतान में योगदान के बारे में जानकारी साधा की। हम भारत मंडपम में अपने स्टॉल के जरिए विदेशी प्रतिनिधियों को भारत में डिजिटल भुगतान के विकास को दिखा रहे हैं और विदेशी मेहमानों को UPI का अनुभव लेने का मौका दे रहे हैं। हम कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के अन्य तरीकों का अनुभव करने का भी मौका दे रहे हैं। हम यह भी प्रदर्शित कर रहे हैं कि कैसे NRI भारत बिल भुगतान प्रणाली का उपयोग करके विदेश से भुगतान कर सकते हैं।

हस्तशिल्प की जानकारी ले रहे विदेशी

हस्तशिल्प हथकरघा से परिचित हो रहे विदेशी

उत्तर पूर्वी हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आरके सिंह ने बताया कि भारत मंडपम के जरिए हम यहां आए हर विदेशी प्रतिनिधि को उत्तर-पूर्व की कला दिखाना चाहते हैं. उत्तर पूर्व को यहां केंद्र पर लाया गया है।

Share this: