Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

G20 Summit : चीन और पाकिस्तान के विरोध के बावजूद श्रीनगर में होगी बैठक

G20 Summit : चीन और पाकिस्तान के विरोध के बावजूद श्रीनगर में होगी बैठक

Share this:

National News Update, New Delhi, Firm Stand Of India,G20 Meeting : भारत का स्ट्रांग और फर्म स्टैंड। पाकिस्तान-चीन के विरोध और आपत्तियों को सिरे से दरकिनार कर मोदी सरकार ने श्रीनगर में जी20 (G20) बैठक की तारीखों की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान तो शुरू से ही और फिर उसकी गुहार पर बीते महीने चीन ने भी श्रीनगर में जी20 बैठक रखे जाने पर आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान ने तो श्रीनगर (Srinagar)  में जी20 बैठक को रोकने के लिए चीन के अलावा सऊदी अरब और तुर्किए जैसे अपने सहयोगियों के साथ दबाव बनाने के लिए लॉबिंग भी की थी। फिर भी मोदी सरकार ने श्रीनगर में जी20 बैठक होने की औपचारिक घोषणा कर इन देशों को आईना दिखा दिया है। गौरतलब है कि बीजिंग ने पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में समूह 20 की बैठक होने के बाद विरोधस्वरूप अरुणाचल के 11 इलाकों के बदले नामों की एक सूची जारी की थी। चीन लंबे समय से अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोंकता आया है, जिसे भारत उतने ही पुरजोर तरीके से खारिज करता आ रहा है।

22 से 24 मई तक श्रीनगर में होगी जी20 की बैठक

भारत ने अपने जी20 कैलेंडर को अपडेट करते हुए कहा कि पर्यटन पर समूह 20 कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई तक श्रीनगर में होगी। माना जा रहा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश की तरह श्रीनगर बैठक की भी अनदेखी करेगा। इसके बावजूद भारत के आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि श्रीनगर में जी20 की बैठक के बारे में पहले भी कभी कोई संदेह नहीं रहा। पिछले साल ही जी20 बैठक के लिए श्रीनगर में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। गौरतलब है कि भारत की अध्यक्षता में जी20 की बैठकें सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हो रही हैं। अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में समूह20 की बैठक रख भारत सख्त संदेश देना चाहता है कि दोनों ही उसके अविभाज्य अंग हैं।

Share this: