Foreign News Update, Mexico, Gangwar Between Tog Drug Mafia, 11 People Died : इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही खबर के अनुसार, मेक्सिको में दो ड्रग माफिया के बीच गैंगवार की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नॉर्थ मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में ड्रग माफिया के बीच गैंगवॉर में 11 लोग मारे गए, जबकि 7 लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग कार रेसर्स थे, जो एक ऑल-टेरेन कार रेसिंग शो में हिस्सा लेने आए थे।
गाड़ियों से निकले और शुरू कर दी फायरिंग
डेली मेल के अनुसार, रेसिंग के दौरान जब ये लोग एनसेनाडा शहर के सैन विसेंट इलाके में गैस स्टेशन पर रुके, तभी बड़ी गाड़ियों से कुछ लोग बंदूकें लेकर निकले और फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले के बाद स्टेट पुलिस, मरीन, फॉयर ब्रिगेड और मैक्सिकन रेड क्रॉस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।
मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई
मेयर अरमांडो अयाला रोबल्स ने कहा कि राज्य के अटॉर्नी जनरल ने शूटिंग की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया। हालांकि पीड़ितों की पहचान और उनकी नेशनैलिटी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। मैक्सिको के रेड क्रॉस ने घायलों को उत्तरी बाजा कैलिफोर्निया के अस्पतालों में पहुंचाया। फिलहाल उनकी हालात गंभीर बनी हुई है।