Global News, international news,Jacqueline Carrieri, former Argentinian beauty queen and actress, Argentina news : प्लास्टिक सर्जरी का प्रचलन इन दिनों परवान पर है। त्वचा को जवां बनाए रखने और सुंदर दिखने की चाहत में मॉडल हो या अभिनेत्री, जमकर प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रही हैं। लेकिन, उनका यह शौक उनकी जान पर बन भारी पड़ रहा है। अर्जेंटीना की पूर्व ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री जैकलीन कैरियरी इसका जीवंत उदाहरण है, जिनकी मौत प्लास्टिक सर्जरी के कारण महज 48 वर्ष की उम्र में हो गई। लैटिन अमेरिकी सिनेमा का यह एक बड़ा नाम था।
सुर्खिंयों में रह चुकी हैं जिले की रानी
जैकलिन को अपने जिले की रानी का ताज पहनाया गया था। वह 1996 में अर्जेंटीना में सैन राफेल एन वेंडिमिया अंगूर फसल उत्सव की उपविजेता भी रह चुकी थीं। अभिनेत्री के निधन की यह सूचना विधिवत दो अक्टूबर को जारी की गई, जिसमें कहा गया कि जैकलिन हमारे बीच नहीं रहीं।
ब्यूटी की चाहत घटा रही उम्र
महिलाएं अपनी ब्यूटी बरकरार रखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं, जिसके साइड इफेक्ट के कारण न सिर्फ उनकी आयु घट रही है, बल्कि कई मामलों में उनकी जान तक चली जा रही है। ऐसा सर्जरी के क्रम में तरह-तरह के रसायनों के प्रयोग के कारण हो रहा है। इससे हृदय की गति अचानक कम हो जा रही है। साथ ही घुटने, सीने में दर्द, थक्के और यहां तक की रक्तस्राव भी होता है।