International news, global News, amezing news : समुद्र व बड़ी नदियों के तटीय क्षेत्रों से मगरमच्छ के हमले में जानमाल की हानि खबरें अब नई बात नहीं रही। पिछले दिनों मलेशिया के सबा में ऐसी ही दिल दहला देने वाली एक घटना घटी। पलक झपकते ही एक 23 वर्षीय युवक को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया। मौके पर उसके तीन अन्य दोस्त भी थे, परंतु यह सब एक झटके में हो गया। इससे पहले कि उसके दोस्त कुछ कर पाते…
फंसा रहे थे केकड़े, चली गई जान
घटना के संदर्भ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार चार दोस्त कंपुंग टिटिंगन गांव के पास पानी में केकड़े फंसा रहे थे। इसी दौरान पानी से निकले एक मगरमच्छ ने बागान कर्मचारी पर झपट्टा मारा और उसे पानी में खीच लिया। इस बीच यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और युवक की खोज शुरू हुई। इस क्रम में लगभग पांच किमी दूर कम्पुंग तंजुंग बट्टू में सेना चौकी के पास समुद्र तट पर युवक का शव मिला। युवक के शव के बाएं हाथ और सिर पर काटने के निशान थे। इसके अलावा उसकी छाती, गर्दन के पिछले हिस्से और पीठ पर भी खरोंच के निशान थे।
…तब पेट से निकला था 60 वर्षीय व्यक्ति का अवशेष
बता दें कि संबंधित क्षेत्र के लिए यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व जून में एक 60 वर्षीय व्यक्ति के शव के अवशेष एक मगरमच्छ के पेट से बरामद किया गया था, जिसे सबा में वन्यजीव रेंजरों ने गोली मार दी थी। पिछले साल भी एक साल के बच्चे को मगरमच्छ ने मार डाला था, जबकि उसके पिता को गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह घटना तब हुई जब वे लाहद दातू के तट पर मछली पकड़ रहे थे।