Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good news : एयर अरबिया की सेवा अगले महीने से, कम लागत में भरिए गल्फ देशों की उड़ान

Good news : एयर अरबिया की सेवा अगले महीने से, कम लागत में भरिए गल्फ देशों की उड़ान

Share this:

Kolkata latest Hindi news : अगले महीने की 15 तारीख से कोलकाता से गल्फ देशों से और उससे भी आगे की उड़ान भरने के लिए तैयार रहें, वह भी कम लागत पर। एयर अरबिया ने अबू धाबी व कोलकाता के बीच यह सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है। कोरोना काल से ही बाधित इस सेवा का इंतजार लोग काफी दिनों से कर रहे थे। यह उड़ान एयर अरबिया के साथ यात्री सोमवार, बुधवार और शनिवार को भर सकेंगे। इधर, 26 मार्च से एतिहाद की वापसी के साथ खाड़ी, अमेरिका और कनाडा की यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक विकल्प मिलने की उम्मीद है।

 168 सीटों वाले एयरबस विमान का होगा संचालन 

एतिहाद की उड़ान कोलकाता से थी, लेकिन कोविड के कारण इसने इसे वापस ले लिया गया था। ढाई साल के अंतराल के बाद यह फिर कोलकाता लौटेगा। एयरलाइन इस सेक्टर पर रोजाना उड़ान परिचालन करेगी। एयर अरेबिया इस मार्ग पर 168 सीटों वाले एयरबस ए-320 विमान का संचालन करेगा। लगभग 25 हजार रुपये की शुरुआती वापसी किराए के साथ, ट्रैवल एजेंटों ने कहा कि एयरलाइन खाड़ी में उड़ान भरने वाली अन्य वाहकों को कड़ी टक्कर दे सकती है। 

अब यूरोप का सफर भी आसान

एयर अरबिया और एतिहाद के आगमन से यूरोप जाने वालों यात्रियों को भी विशेष मदद मिलेगी। अगर कोई इन दोनों सेवाओं से उड़ान भरता है तो अमेरिका पहुंचने पर आव्रजन कतारों में लगभग एक घंटे की बचत हो सकती है। अबू धाबी से आगमन पर यात्रियों को घरेलू यात्रियों के रूप में माना जाता है। प्रतिस्पर्धा अच्छी है और इससे अधिक विकल्प मिलेंगे। वर्तमान में  चार एयरलाइनें हैं जो खाड़ी में संचालित होती हैं। इनमें एमिरेट्स दुबई के लिए एक सप्ताह में 12 उड़ानें संचालित करता है, इंडिगो और फ्लाई दुबई की दुबई के लिए दैनिक उड़ानें हैं और कतर की दोहा के लिए एक दैनिक उड़ान है।

Share this: