Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Hacking : …और इस तरह हैकर्स के निशाने पर आ गया एक्स, एलन मस्क…

Hacking : …और इस तरह हैकर्स के निशाने पर आ गया एक्स, एलन मस्क…

Share this:

Global News Update, America, New York, Hackers Attacked X , Service Hindered 2 Hours : एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स (पूर्व में ट्विटर) को हैकर्स ने निशाना बना लिया। इसकी वजह से हजारों एक्स यूजर्स कई घंटों तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, सूडान स्थित हैकर्स ने मस्क पर उनके देश में सस्ती इंटरनेट सेवा स्टारलिंक शुरू करने का दबाव बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर हमला कर दिया।

एक दर्जन से अधिक देशों में कर दिया ऑफलाइन

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एनोनिमस सूडान नामक हैकिंग समूह ने एक्स पर हमला किया और इसे एक दर्जन से अधिक देशों में ऑफ़लाइन कर दिया। एक्‍स दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा, जिससे हजारों यूजर प्रभावित हुए। हैकर्स ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया, “हमारा संदेश एलन मस्क तक पहुंचाएं: ‘सूडान में स्टारलिंक खोलें’।”

मास्क ने नहीं की कोई टिप्पणी

वेबसाइट आउटेज-ट्रैकिंग साइट ‘डाउन डिटेक्टर’ ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन में यूजर्स द्वारा लगभग 20,000 आउटेज रिपोर्ट दर्ज की गईं। एक्स ने सार्वजनिक रूप से उत्पन्न व्यवधान को स्वीकार नहीं किया और मस्क ने भी कोई टिप्पणी नहीं की। साइबर हमले ने एक्स के सर्वर को ऑफलाइन करने के लिए भारी मात्रा में ट्रैफ़िक भर दिया। हैकिंग समूह के एक सदस्य होफा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमले का लक्ष्य सूडान में युद्ध के बारे में जागरूकता बढ़ाना था, जो “इंटरनेट को बहुत खराब बना रहा है और यह हमारे लिए अक्सर बंद हो जाता है”।

Share this: