Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Happy Happy : मत रहिए कुंवारा, जल्दी करिए शादी और पाइए ₹420000

Happy Happy : मत रहिए कुंवारा, जल्दी करिए शादी और पाइए ₹420000

Share this:

Be Married & Get Rs. 4 Lakhs 20 Thousands In Japan : हमारे देश भारत में शादी चाहे बेटा की हो या बेटी की, खर्च दोनों पक्षों की ओर से होता है। कहीं पर भी ऐसा होता होगा, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां शादी करने पर तुरंत ₹420000 का फायदा होता है। इसलिए यहां के युवक शादी करने में देर नहीं करते। उम्र होते ही करते हैं और यह लाभ उठाने के उठा लेते हैं। यह लाभ सरकारी योजना के तहत दिया जाता है और यह देश है जापान।

क्या है सरकार का मकसद

इस योजना के पीछे सरकार का मकसद देश की गिरती जन्म दर को बढ़ावा देना है। शादी पर पैसा देने की ये स्कीम जापान में नई नहीं है। अभी जापान में लगभग 281 नगर पालिकाएं उन नव-विवाहित जोड़ों को 300,000 येन (2.10 लाख रु) की मदद देती हैं, जिसमें दोनों (पति और पत्नी) की आयु 34 वर्ष या उससे कम हो और उनकी संयुक्त इनकम 48 लाख येन से ज्यादा न हो। नई स्कीम का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो ऐसी नगरपालिका में रहते हैं जो जापान सरकार की ‘न्यू मैरिज लाइफ सपोर्ट प्रोजेक्ट’ को स्वीकार करें।

क्या बूढों का देश बन गया जापान 

बताया जाता है कि असल में जापान बूढ़ों का देश का बन गया है। वहां की नौजवान पीढ़ी शादी करने से बचती या फिर बहुत देर से शादी करती है। इसलिए वहां जन्म दर काफी गिर रही है। इसीलिए सरकार इन पैसों से जापान में लोगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है ताकि वहां फिर से जन्म दर बढ़ सके। बता दें कि जापान में 100 से अधिक आयु वाले सबसे ज्यादा लोग रहते हैं।

किसे मिलेगा फायदा

 इस योजना का फायदा उठाने वाले कपल के लिए कुछ शर्तें हैं। पति-पत्नी की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा दोनों की मिला कर इनकम अधिकतम 38 लाख रु ही होनी चाहिए। वहीं जिस कपल की आयु 35 साल से कम रहेगी उनके लिए अधिकतम इनकम 33 लाख रु तय की गई है। ऐसे कपल को सरकार से 2.11 लाख रु मिलेंगे।

Share this: