Global News, America, Philadelphia, Mass Firing, 4 People Died, 4 Seriously Injured : अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। अमेरिका में फिलाडेल्फिया शहर के किंग्सेसिंग में सोमवार रात इस मास शूटिंग की वारदात सामने आई। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हेवी फायरिंग में 4 लोगों की जान चली गई है। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल प्रशासन ने शूटिंग एरिया के आसपास रह रहे लोगों को सतर्क रहने और स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में आने तक अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।
बुलेट प्रूफ जैकेट में था अपराधी
फिलाडेल्फिया इंक्वायरर के मुताबिक, जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी। उसके पास एक राइफल, एक हैंडगन और कई मैगजीन्स मौजूद थीं। उसने गोलीबारी क्यों की इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है।
पुलिस को 4 लोगों की मिली डेड बॉडी
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) की सूचना के अनुसार, सोमवार रात करीब 8:30 बजे एक पुलिस अधिकारी ने गोलियों की आवाज सुनी और साउथ 56वीं स्ट्रीट और चेस्टर एवेन्यू में एक घायल को देखा। इसके बाद कई लोगों ने पुलिस को इलाके में राइफल से लैस एक व्यक्ति के होने की जानकारी दी। छानबीन के दौरान पुलिस को 4 लोगों के शव मिले। इसके अलावा वहां मौजूद घायलों को तुरंत प्रेसबिटेरियन मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया।