Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शराब पीने के बाद दानव बन जाता था ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ का हीरो, इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कोर्ट में कहा…

शराब पीने के बाद दानव बन जाता था ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ का हीरो, इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कोर्ट में कहा…

Share this:

 हॉलीवुड (Hollywood) Actress एंबर हर्ड (Amber Heard) ने 17 मई को कोर्ट में कहा कि उन्होंने “राक्षस” जॉनी डेप (Johnny Depp)  से तलाक के लिए 2016 में आवेदन दिया था, क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा था। 36 साल की एक्ट्रेस हर्ड ने कहा, “मुझे उसे छोड़ना पड़ा।” मुझे पता था कि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो मैं जिंदा नहीं बच पाउंगी।” उन्होंने कहा, मैं इतनी डरी हुई थी कि मैं जानती थी कि ये मेरे लिए बेहद बुरी तरह खत्म होगा।

रिश्ते को चलाने की बहुत कोशिश की 

“एक समय मुझे लगा कि ये सबसे मुश्किल काम है जो मुझे करना होगा.” हर्ड तलाक के बारे में कहा, “मैंने इस रिश्ते को चलाने के लिए बहुत कोशिशें कीं।” साथ ही एंबर हर्ड ने कहा, “ये बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करती थी।” हर्ड ने कहा कि “पायरेट्स ऑफ कैरेबियन” का हीरो जब पी लेता था तब वो “दानव” बन जाता था और ड्रग्स की लत छोड़ने की उसकी कोशिश नाकाम रही थी। “एंबर हर्ड ने कहा, ” यह राक्षसपना अब सामान्य हो चला था और कोई इकलौती घटना नहीं थी, हिंसा अब सामान्य थी.” हर्ड ने कहा कि जिस हफ्ते उसने तलाक के लिए फाइल किया, उसी हफ्ते जॉनी डेप ने एक मोबाइल उस पर फेंक कर मारा, जो उसके मुंह पर लगा।

डेप ने आरोपों से किया इनकार

58 साल के जॉनी डेप ने एंबर हर्ड को कभी भी मारने से इनकार किया है और दावा किया है कि उसी का व्यहवार आक्रामक था। डेप ने एंबर हर्ड के उस लेख के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जो उन्होंने 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखा था। इसमें एंबर हर्ड ने खुद को “घरेलू हिंसा का सार्वजनिक उदाहरण” बताया था। 

27 मई को होगी आखिरी सुनवाई

एंबर हर्ड ने यह भी बताया था कि जब वो फ्रांस में थे तब जॉनी डेप ने लंदन फील्ड्स के प्रोमो को लेकर मार-पीट की,जिसमें एक सेक्स सीन दिखाया गया था। एंबर ने कहा, “उसमें मेरी बॉडी डबल को फिल्माया गया था, लेकिन जॉनी को लगा कि वो मैं हूं। मैं बताया कि मैंने उसे शूट नहीं किया, लेकिन उसने मुझे गालियां दीं और थप्पड़ मारा।” जज पेनी ने इस मामले की आखिरी सुनवाई 27 मई को रखी है।

Share this: