New Delhi news, international news : हमास और इजरायल के बीच सीजफायर कैसे हो, इसकी कोशिश अब तक कामयाब नहीं हो सकी है। अपडेट जानकारी के अनुसार, हमास से सीजफायर के समझौते के बीच इजरायल ने लेबनान के पूर्वी बेगाघाटी में हिजबुल्ला को निशाना बनाया। इस हमले में कई लोगों के घायल बताई जा रहे हैं। अब इजरायल की तरफ से लेबनान में और भीषण हमले की आशंका जताई जा रही है। चीन की तरफ से अपने नागरिकों के लिए तुरंत ही लेबनान छोड़ने का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़े:महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस प्रशासन ने की बड़ी पहल, अब…
लेबनान छोड़ने की चेतावनी
इससे पहले भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ने भी अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की चेतावनी दी थी। इजरायल के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण विभिन्न देशों ने हाल के हफ्तों में लेबनान में अपने नागरिकों से वहां से हटने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा गाजा में इजरायल हमास युद्ध में युद्धविराम पर पहुंचने के उद्देश्य से मध्य पूर्व का दौरा समाप्त करने के कुछ घंटों बाद आया।
17 लोगों की मौत
गाजा में इजराइली टैंक और ड्रोन हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। एक अस्पताल के कर्मियों ने यह जानकारी दी। ये हमले मध्य गाजा के दीर अल-बलाह और दक्षिण में खान यूनिस में हुए। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अल-बलाह और खान यूनिस में इजराइली हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई।