Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और मस्जिद के पास अचानक IED ब्लास्ट से हिल गई कराची, अफरातफरी…

…और मस्जिद के पास अचानक IED ब्लास्ट से हिल गई कराची, अफरातफरी…

Share this:

Pakistan (पाकिस्तान) में आंतकी हमलों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। आतंकियों ने 16 मई को एक बार फिर कराची में IED blast किया। यहां खरादर इलाके की न्यू मेमन मस्जिद के पास हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई। 11 जख्मी हो गए।

पुलिस पिकअप भी क्षतिग्रस्त

कराची पुलिस का कहना है कि विस्फोट के लिए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले में पुलिस पिकअप और कुछ दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पीएम शहबाज बोले- सख्ती से निपटेंगे

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने वारदात में शामिल लोगों को तुरंत पकड़ने के निर्देश जारी किए। कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों से सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने सिंध सरकार को मदद करने की बात भी कही है। इधर, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सिंध के IGP मुश्ताक अहमद महार से इस मामले की डिटेल रिपोर्ट मांगी है।

Share this: