Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सबसे कम खर्च में घूमना है, तो जाइए वियतनाम ! यह शांत व खूबसूरत

सबसे कम खर्च में घूमना है, तो जाइए वियतनाम ! यह शांत व खूबसूरत

Share this:

Sabse kam kharch mein ghumna hai to aaiye Vietnam, travelling, Vietnam news, international news, Global News, tour and travel, Indian rupee is strong in Vietnam : अपने देश में विदेश घूमने जानेवालों की कमी नहीं है। अनेक ऐसे अवसर आते हैं, जब लोग अपने देश के अलावा विदेश घूमना भी पसंद करते हैं लेकिन पासपोर्ट-वीजा के चक्कर के कारण उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ती है। इसके अलावा टिकट के साथ-साथ रहने-खाने का खर्च जब लाखों में होता हुआ दिखता है, तो अक्सर लोग अपनी प्लानिंग कैंसिल कर देते हैं। लेकिन, अब आपको ऐसा करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमना अत्यन्त आसान है। वहां भारतीय एक रुपये की कीमत जान कर आप चकित रह जायेंगे। यह वह देश है, जहां भारत के एक रुपये की कीमत 291 डोंग्स है। अतः, आप यहां बहुत ही कम खर्चे में आसानी से घूम-फिर सकते हैं। जी हां ! इस देश का नाम है वियतनाम। यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 291 वियतनामी डोंग्स हैं। 

वियतनाम बेहद शांत और खूबसूरत देश है, जहां भारतीय टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यह भारतीयों का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन रहा है। आप आसानी से यहां एक लाख के अंदर-अंदर घूम कर आ सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप कहां-कहां घूमने जा सकते हैं…

हनोई

यदि आप वियतनाम घूमने जा रहे हैं, तो हनोई जरूर जायें। वियतनाम की राजधानी हनोई दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। यहां की इमारतें, सुनहरे पैगोडा, म्यूजियम और ट्रेडिशनल मार्केट आपको काफी पसंद आयेंगे। इसके साथ ही, आप बिना किसी झिझक के खरीदारी भी कर सकते हैं।

हा गियांग

हा गियांग की सुन्दरता को बयां करना मुश्किल है। यह वियतनाम के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। यहां मौजूद पहाड़ सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जो भी वियतनाम घूमने आता है, इस जगह पर घूमना नहीं भूलता। पहाड़ों पर मौजूद सुन्दर धान के खेत इस जगह को और ज्यादा शानदार बना देते हैं।

होई एन

होई एन एशिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। इसे पीसफुल मीटिंग प्लेस के तौर पर भी जाना जाता है। जो लोग प्रकृति के करीब रहना पसंद करते हैं, उन्हें होई एन शहर जाना चाहिए। यह शहरी भीड़-भाड़ से अलग शहर है।

किस तरह पहुंचेंगे यहां ?

यहां आपको फ्लाइट के लिए टिकट बुक करना होगा। यहां का एयर टिकट भी काफी सस्ता है। एक तरफ के टिकट का का खर्च 13 से 15 हजार रुपये के आसपास आ सकता है। वियतनाम के लिए दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता ; सभी जगहों से फ्लाइट सेवा है।

40f897bb 6f80 4881 a728 c9ec5533e5b7 1

Share this: