Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Illegal Entry Of Balloon : Chinese संस्थाओं पर एक्शन लेने की संभावना खोज रहा अमेरिका, जानिए आगे…

Illegal Entry Of Balloon : Chinese संस्थाओं पर एक्शन लेने की संभावना खोज रहा अमेरिका, जानिए आगे…

Share this:

Foreign News, America, Washington : अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र में गुब्बारे (Balloon) के अवैध प्रवेश (Illegal Entry) का समर्थन करने वाली चीनी सेना से जुड़ी चीन की संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावनाएं खोज रहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि एक विशाल गुब्बारा 30 जनवरी को मोंटाना में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद कई दिनों तक अमेरिका महाद्वीप के ऊपर उड़ता रहा था। अमेरिकी सेना ने अमेरिका के संवेदनशील प्रतिष्ठानों के ऊपर मंडरा रहे चीनी निगरानी गुब्बारे को शनिवार को गिरा दिया था।

40 देशों में उड़ाए गए हैं गुब्बारे

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि चीन ने इन निगरानी गुब्बारों को पांच महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों में उड़ाया है। बाइडन प्रशासन इसके बारे में सीधे (प्रभावित) देशों से संपर्क कर रहा है।”नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि चीन ने इन गुब्बारों का उपयोग निगरानी के लिए किया था। अधिकारी ने आरोप लगाया कि उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों से पता चलता है कि ये गुब्बारे खुफिया सिग्नल को एकत्र करने में सक्षम थे।
अधिकारी ने चीनी सेना की एक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका को पूरा भरोसा है कि गुब्बारा निर्माता का चीन की सेना से सीधा संबंध है और वह चीनी सेना का अधिकृत ‘वेंडर’ है।अधिकारी ने कहा, ‘‘अमेरिका चीनी सेना से जुड़ी चीन की संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावनाओं का भी पता लगाएगा, जिन्होंने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में गुब्बारों के अवैध प्रवेश का समर्थन किया था।

Share this: