सत्ता से बेदखल किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए अर्से बाद सोमवार का दिन खुशियों वाला रहा। इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 20 सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी पार्टी ने 20 में से 16 सीटें अपनी झोली में डाल दी हैं। यहां की जनता ने इमरान खान की पार्टी पर आंख मूंद कर भरोसा किया है। इस सफलता के बाद इमरान का आत्मविश्वास भी बढ़ गया है। उन्होंने इस जीत को कार्यकर्ताओं और जनता की जीत बताते हुए कहा कि देश में जल्द से जल्द आम चुनाव होने चाहिए, ताकि सही व्यक्ति पाकिस्तान की कुर्सी पर बैठ सके।
20 में से 16 सीटों पर इमरान की पार्टी का कब्जा
प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने पंजाब विधानसभा की 20 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में अपना दबदबा दिखा दिया है। इमरान की पार्टी ने 20 में से 16 सीटों पर जीत हासिल की है। दूसरी ओर मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को इस उपचुनाव में भारी पराजय का सामना करना पड़ा है। पीएम शहबाज की पार्टी को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा है। एक निर्दलीय ने भी जीत हासिल करने में सफलता पाई है।
पंजाब प्रांत में सरकार बनाने की उम्मीदें जगीं
इस जीत से इमरान की पार्टी को पंजाब प्रांत में सरकार बनाने की उम्मीदें जग गई हैं। इमरान के पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस जीत से जबरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि इन नतीजों से राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय होने की संभावना है। विश्लेषकों ने कहा है कि इन उपचुनावों में पीटीआई की भारी जीत के बाद अब शहबाज शरीफ सरकार के लिए अपना बाकी बचा कार्यकाल पूरा करना कठिन हो जाएगा।