Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

AFGHANISTAN : काबुल के एक स्कूल में 3 बम ब्लास्ट, कई लोगों की गई जान, कई लोग घायल, संख्या की पुष्टि नहीं…

AFGHANISTAN : काबुल के एक स्कूल में 3 बम ब्लास्ट, कई लोगों की गई जान, कई लोग घायल, संख्या की पुष्टि नहीं…

Share this:

Afghanistan (अफगानिस्तान) की राजधानी काबुल के एक स्कूल में 19 April को सिलसिलेवार तीन धमाके हुए हैं। रॉयटर्स के अनुसार, इन धमाकों में कई लोग मारे गए हैं। अफगान सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी काबुल में एक हाई स्कूल में तीन विस्फोट हुए हैं। इसमें कई लोग मारे गए हैं। हालांकि कितने लोगों की जान इन धमाकों में गई है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 

लोकल मीडिया के मुताबिक इन धमाकों में अब तक 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई है। दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे। कुछ मीडिया का कहना है कि 6 लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल भी हुए हैं। धमाकों पर काबुल के कमांडर के प्रवक्ता खालिद जादरान का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि “एक हाई स्कूल में, तीन विस्फोट हुए हैं… इस हमले में हमारे शिया लोग हताहत हुए हैं।”

20 से 25 मिनट के अंतर पर हुए धमाके

पहला धमाका राजधानी के मुमताज 

एजुकेशनल सेंटर के पास हुआ। ये धमाके 20 से 25 मिनट के अंतर से हुए। इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरा धमाका अब्दुरहीम शाहिद हाई स्कूल में हुआ जब बच्चे क्लास अटेंड करके बाहर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चे स्कूल से बाहर जा रहे थे, तभी ब्लास्ट हुआ।

अब तक किसी समूह या संगठन ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी

दरअसल इस्लामिक स्टेट सहित सुन्नी आतंकवादी समूह शिया हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाते रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर से इनपर हमला किया गया है। हालांकि अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। अस्पताल के नर्सिंग विभाग के प्रमुख ने नाम जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि विस्फोटों में कम से कम चार लोग मारे गए और 14 घायल हुए हैं।

Share this: