Global News, international news, Thailand insident, women and cobra : कहते हैं, आप जबतक सांप को परेशान न करें, उसे न छेड़ें तो वह आपको कतई नहीं डसेगा, परंतु थाईलैंड के सूरत थानी क्षेत्र स्थित एक जंगल में झोपड़ी में बैठ कर खाना पका रही एक महिला से जुड़े एक वायरल वीडियो ने इस कहावत को पलट कर रख दिया है। आखिर, सांप ने उस महिला के साथ क्या किया, आइये जानते हैं…
12 फुट के किंग कोबरा ने अचानक कर दिया हमला
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप चौंक जाएंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला आराम से बैठकर खाना बना रही है, तभी एक किंग कोबरा पीछे से आकर महिला पर हमला करता है। बहरहाल, यह वीडियो तेजी से वायरल है। इसपर जितने व्यूज आ रहे हैं, उतने ही कमेंट भी…
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो पर गौर करें तो इस वीडियो में 50 वर्षीय टिन नामक महिला अपने घर के बाहर बैठकर खाना बनाती नजर आ रही है। महिला के पीछे झाड़ी से काले रंग का करीब 10 से 12 फुट लंबा किंग कोबरा नाग निकलकर तेजी से उसकी तरफ आता है। नाग गैस के पास जाकर पलटते हुए महिला पर हमला कर देता है। नाग को देखकर महिला बेहद डर जाती है और चिल्लाते हुए वहां से भागती है। महिला के चिल्ला कर भागने से नाग भी तेजी से इधर- उधर भागने लगता है।