Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

थाईलैंड में किंग कोबरा ने खाना पका रही महिला के साथ कर दिया ऐसा कि आप चौंक जाएंगे 

थाईलैंड में किंग कोबरा ने खाना पका रही महिला के साथ कर दिया ऐसा कि आप चौंक जाएंगे 

Share this:

Global News, international news, Thailand insident, women and cobra : कहते हैं, आप जबतक सांप को परेशान न करें, उसे न छेड़ें तो वह आपको कतई नहीं डसेगा, परंतु थाईलैंड के सूरत थानी क्षेत्र स्थित एक जंगल में झोपड़ी में बैठ कर  खाना पका रही एक महिला से जुड़े एक वायरल वीडियो ने इस कहावत को पलट कर रख दिया है। आखिर, सांप ने उस महिला के साथ क्या किया, आइये जानते हैं…

12 फुट के किंग कोबरा ने अचानक कर दिया हमला 

बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप चौंक जाएंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला आराम से बैठकर खाना बना रही है, तभी एक किंग कोबरा पीछे से आकर महिला पर हमला करता है। बहरहाल, यह  वीडियो तेजी से वायरल है। इसपर जितने व्यूज आ रहे हैं, उतने ही कमेंट भी…

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो पर गौर करें तो इस वीडियो में 50 वर्षीय टिन नामक महिला अपने घर के बाहर बैठकर खाना बनाती नजर आ रही है। महिला के पीछे झाड़ी से काले रंग का करीब 10 से 12 फुट लंबा किंग कोबरा नाग निकलकर तेजी से उसकी तरफ आता है। नाग गैस के पास जाकर पलटते हुए महिला पर हमला कर देता है। नाग को देखकर महिला बेहद डर जाती है और चिल्लाते हुए वहां से भागती है। महिला के चिल्ला कर भागने से नाग भी तेजी से इधर- उधर भागने लगता है।

fb250bd2 0288 496c 8223 7043ac923a42

Share this: