National update , national news, Canada situation, external affairs ministry India : भारत और कनाडा के बीच पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कनाडा की यात्रा का प्लान बना रहे लोगों और वहां रह रहें भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए खास एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें सलाह दी गई है कि वर्तमान हालात को देखते हुए आप सतर्क रहें।
कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीय सावधान रहें
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत विरोधी गतिविधियों और हिंसा को ध्यान में रखते हुए कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। कनाडा की यात्रा करने वाले लोगों से भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें, जहां हिंसक घटनाएं हो रही हैं या हुई हैं।
कौन था आतंकी निज्जर
45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर एक भारतीय आतंकवादी था। वह प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। गत 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर उसकी हत्या कर दी गई थी। वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शुमार था। उस पर 10 लख रुपए का नगद इनाम रखा गया था।
राजनयिक विवाद की ऐसे हुई शुरुआत
गौरतलब है कि नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो और पीएम मोदी के बीच यह मुद्दा उठाए जाने के तुरंत बाद राजनयिक विवाद सामने आया था। इसके बाद कल ट्रूडो ने कनाडा की संसद में बयान देते हुए कहा था कि निज्जर की हत्या भारतीय एजेंटों ने करवाई है। इस बयान के बाद भारत सरकार की ओर से ट्रूडो के बेबुनियाद आरोप का खंडन किया गया। कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप के बाद भारत और कनाडा ने एक-एक वरिष्ठ राजनयिक को अपने देश से निष्कासित कर दिया है। इस निष्कासन के दूसरे दिन ही विदेश मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई। जिसे राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।