Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

INFLATION : अमेरिका में ब्याज हुआ महंगा, लेकिन नहीं होगा भारत पर असर, जानें क्यों

INFLATION : अमेरिका में ब्याज हुआ महंगा, लेकिन नहीं होगा भारत पर असर, जानें क्यों

Share this:

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व संकेत दिया है कि दुनियाभर में महंगाई से उपजे हालात अनुमान से अधिक खराब हो सकते हैं। स्थिति से निपटने के लिए फेडरल बैंक ने वर्ष 2018 के बाद पहली बार ना सिर्फ ब्याज दर (0.25 प्रतिशत) को बढ़ाया है, बल्कि इसके बाद भी इस वर्ष छह बार ब्याज दरों को बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार आरबीआइ अगले महीने की मौद्रिक नीति समीक्षा में सीधे तौर पर ब्याज दरों को बढ़ाने से परहेज करेगा।

8 महीने में सर्वाधिक महंगाई दर

बताया यह भी जा रहा है कि पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल व अन्य कमोडिटी की कीमतों में नरमी आई है। उसे देखते हुए आरबीआइ जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगा।इस वर्ष फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.1 प्रतिशत रही है जो पिछले आठ महीनों में सर्वाधिक है। साथ ही यह आरबीआइ की तरफ से निर्धारित चार प्रतिशत लक्ष्य (दो प्रतिशत कम-ज्यादा) से लगातार दूसरे महीने ज्यादा रही है।

आरबीआई अभी इंतजार करेगा

इस मामले पर मोतीलाल ओसवाल के चीफ इकोनोमिस्ट निखिल गुप्ता का कहना है कि आरबीआइ ब्याज दरों को सीधे बढ़ाने के लिए थोड़ा इंतजार करेगा। आरबीआइ ने मई, 2020 से ही रेपो रेट को चार प्रतिशत पर स्थिर रखा है। विशेषज्ञों के अनुमान से इतर आरबीआइ ने पिछले महीने भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार आरबीआइ अभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा जिससे इकोनमी में सुस्ती आए।

Share this: