Foreign News Update, Singapore, Supermarket, Ramzan, Indian Based Muslim Bad Treated : यह वाकई नाइंसाफी है, अमानवीय है। ऐसा दुनिया के किसी कोने में नहीं होना चाहिए। इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार, सिंगापुर में एक सुपरमार्केट ने भारतीय मूल के मुस्लिम परिवार को रमजान में फ्री मिठाइयां खाने से मना कर दिया। स्टोर में काम करने वाले एक आदमी में कहा कि ये मिठाइयां सिर्फ मलय समुदाय के लोगों के लिए हैं। इसके बाद उसने मुस्लिम परिवार को वहां से भगा दिया। मामला सामने आने के बाद फेयर प्राइस स्टोर ने माफी मांगी है। स्टोर की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि उन्होंने मुस्लिम परिवार से संपर्क किया है और इस समस्या को तुरंत सुलझा दिया गया है। साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारी को भी जरूरी हिदायत दी है। स्टोर इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेता है। रमजान के महीने में मुफ्त में मिल रहे इफ्तार पैक्स सभी मुस्लिम ग्राहकों के लिए हैं।
‘मुफ्त Sweets भारतीयों के लिए नहीं’
दरअसल, 9 अप्रैल को 36 साल के जहांबर शालीह अपनी पत्नी फराह नाद्या और 2 बच्चों के साथ नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के एक सुपरमार्केट में गए थे। यहां फेयर प्राइज की एक दुकान पर रमजान खोलने के लिए मुफ्त में मिठाई मिल रही थी। तभी वहां मौजूद एक कर्मचारी ने परिवार से कहा- मुफ्त ट्रीट ‘भारतीयों के लिए नहीं हैं।’ इसके बाद उसने कपल को स्टैंड से कुछ भी लेने के लिए मना करते हुए वहां से दूर जाने को कहा।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
जहांबर शालीह ने पूरी घटना से जुड़ा एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां उन्होंने लिखा- मैं और मेरी पत्नी सिर्फ मुफ्त मिठाई की जानकारी दे रहे एक पोस्टर को पढ़ रहे थे। तभी एक कर्मचारी ने कहा कि ये भारतीयों के लिए नहीं हैं। उसने कहा कि उसे सीनियर अफसरों से मिठाई सिर्फ मलय समुदाय के लोगों को देने के लिए कही गई है। हमें ये बात बहुत अजीब लगी और हम वहां से चले गए।