Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

International: पाक पर भारत का दोहरा आक्रमण, अब भारत ने अफगानिस्तान में कर दिया बड़ा खेला

International: पाक पर भारत का दोहरा आक्रमण, अब भारत ने अफगानिस्तान में कर दिया बड़ा खेला

Share this:

international: India’s double attack on Pakistan, now India has played big in Afghanistan, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news:पाकिस्तान पर भारत ने एक साथ दोहरा आक्रमण (double attack) किया है।  इससे उसकी हालात और भी लचर होती दिख रही है। रावी नदी पर बांध बनाकर पाकिस्तान जाने वाले पानी को भारत ने पूरी तरह से रोक दिया है। इसके बाद भारत ने बांध के जरिए ही पाकिस्तान पर दूसरी स्ट्राइक कर दी है। भारत ने इंजिनियर्स की टीम अफगानिस्तान भेजी है। यह टीम अफगानिस्तान में भारत द्वारा बनाए सलमा बांध की जांच करेगी। 2016 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पहले पीएम मोदी ने इस बांध का उद्घाटन किया था। अफगानिस्तान के इस बांध को भारत ने ही बनाया था। इस बांध को अफगानिस्तान -भारत फ्रेंडशिप डैम के नाम से जाना जाता है। 

अफगानिस्तान को मदद, पाकिस्तान का पानी बंद

भारत ही इस बांध की देख रेख कर रहा था। लेकिन तालिबान ने सत्ता में आते ही इस बांध पर भी कब्जा कर लिया। इसके बाद अफगानिस्तान को सिंचाई का पानी और बिजली देने वाला यह बांध खराब स्थिति में पहुंच गया। तालिबान के आते ही भारत ने अफगानिस्तान छोड़ दिया। लेकिन अब भारत एक बार फिर बांध को बचाने के लिए अफगानिस्तान पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों से तालिबान सरकार सलमा बांध पर कुछ समस्याओं को हल करने के लिए भारत से बार-बार आग्रह कर रही थी। अब अफगानिस्तान का बांध दुरुस्त होने के बाद वहां उत्पादन और फसलों की सिंचाई ठीक ढंग से हो पाएगी। वहीं दूसरी ओर रावी नदी का पानी पाकिस्तान को न मिलने से वहां हाहाकार मच जाएगा।

नई दिल्ली तालिबान को मानता नहीं देती

भारत से संभवतः 2021 के बाद से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से संबंधित भारतीय दल की अफगानिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरह, नई दिल्ली आधिकारिक तौर पर तालिबान शासन को मान्यता नहीं देती है। वैसे 2022 में भारतीय राजनयिकों के काबुल लौटने के बाद से, भारतीय मानवीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ी है। पिछले 20 वर्षों में भारत ने अफगानिस्तान में विकास सहायता में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया था, और सलमा बांध भारत की भागीदारी का प्रतीक था। 

Share this: