Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

International : पाकिस्तानी डांसर को फलस्तीन के समर्थन में नारा लगाना पड़ा भारी, कार्यक्रम से आउट 

International : पाकिस्तानी डांसर को फलस्तीन के समर्थन में नारा लगाना पड़ा भारी, कार्यक्रम से आउट 

Share this:

Pakistan news, Karachi news, Islamabad news, Global News : पड़ोसी देश पाकिस्तान की प्रख्यात  नृत्यांगना (dancer) और सांस्कृतिक संस्था तहरीक-ए-निस्वान की संस्थापक शीमा खेरमानी को उस समय अपमानित होना पड़ा, जब उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान वहां से निकल बाहर कर दिया गया। हुआ यू की एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जब मंच से फलस्तीन के समर्थन में नारे लगाए। ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय की जन्म दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कराची स्थित ब्रिटेन के उप उच्चायोग ने किया था। इस प्रोग्राम में गणमान्य लोगों, कलाकारों, संगीतकारों और साहित्यकारों को बुलाया गया था। इसी दौरान नृत्यांगना शीमा ने वहां पर फलस्तीन से समर्थन में नारेबाजी कर दी। इस नारेबाजी के बाद कार्यक्रम में खलल पड़ गया। लोग शीमा का विरोध करने लगे। देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल का माहौल बहुत ज्यादा खराब हो गया। माहौल बिगड़ता देख कार्यक्रम के आयोजकों ने डांसर शीमा को कार्यक्रम बाहर कर  दिया गया। इस घटना के बाद शीमा ने कहा कि मेरा मकसद गाजा पट्टी में अविलंब युद्धविराम करके शांति स्थापित करना था। लेकिन लोगों ने इसका अर्थ गलत लगा लिया। इस कारण मुझे भी परेशानी जल्दी पड़ी। 

Share this: