Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

International: अफगानिस्तान के अवैध प्रवासियों को पाकिस्तान छोड़ने की मोहलत खत्म, अब सीधी कार्रवाई

International: अफगानिस्तान के अवैध प्रवासियों को पाकिस्तान छोड़ने की मोहलत खत्म, अब सीधी कार्रवाई

Share this:

International news, Global News, Pakistan news, Afghanistan news : अफगानिस्तान के 17 लाख नागरिकों समेत सभी अवैध प्रवासियों के पाकिस्तान छोड़कर जाने की समयसीमा नजदीक आने पर गृह मंत्री सरफराज बुगती ने सोमवार को कहा कि ‘अगर ये परदेसी खुद देश छोड़कर नहीं जाते हैं तो कार्यवाहक सरकार उन्हें चरणबद्ध तरीके से निकालना शुरू करेगी। पाकिस्तान ने इस महीने अवैध प्रवासियों के देश छोड़कर जाने के लिए 31 अक्टूबर की समय सीमा की घोषणा की थी।

अबतक 20 हजार से अधिक अवैध विदेशियों ने पाकिस्तान को कहा बाय

एक नवंबर के बाद सरकार अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को चरणबद्ध तरीके से निकालने का अपना अभियान शुरू करेगी। बुगती ने पुष्टि की है कि पिछले दिन में 20,000 से अधिक अवैध विदेशी पाकिस्तान छोड़कर चले गए हैं। ऐसे में सभी प्रांतीय सरकारें अवैध विदेशियों के खिलाफ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। इस बाबत मंडल और जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। 

IMG 20231103 WA0011

सरकार ने मैपिंग का काम किया पूरा 

गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि पहले चरण में उन लोगों को उनके देश भेजा जाएगा, जिनके पास कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है। अवैध प्रवासियों को सरकार द्वारा बनाए गए अस्थायी केंद्रों में ले जाया जाएगा। इनमें से कई प्रवासी सालों से पाकिस्तान में रह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने मैपिंग का काम पूरा कर लिया है और जहां कहीं भी अवैध विदेशी नागरिक होंगे, उनका पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने अवैध प्रवासियों की सुरक्षा के बारे में एक सवाल पर कहा ‘इन केंद्रों पर अवैध विदेशी नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी।

Share this: