Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लोग सोए ही थे कि अचानक आ गया भूकंप और मच गई अफरा-तफरी…

लोग सोए ही थे कि अचानक आ गया भूकंप और मच गई अफरा-तफरी…

Share this:

Iran News : दक्षिणी ईरान में 2 जुलाई  की अहले सुबह लोग सोए ही थे कि अचानक भूकंप ने आकर अफरा-तफरी मचा दी। लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने अपने प्रारंभिक माप को संशोधित करते हुए कहा कि शनिवार तड़के दक्षिणी ईरान में 6.0 तीव्रता का तेज भूकंप आया। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र होर्मोज़गन प्रांत के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के दक्षिण-पश्चिम में 100 किलोमीटर (60 मील) दूर था।

कुछ के हताहत होने की संभावना

यूएसजीएस ने अपने प्रारंभिक आकलन में कहा कि नुकसान की संभावना कम है, लेकिन कुछ के हताहत होने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में जब होर्मोज़गन प्रांत में 6.4 और 6. 3 तीव्रता के भूकंप आए थे, तब एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ईरान मजबूत भूकंपीय गतिविधि का क्षेत्र है। ईरान का सबसे घातक भूकंप 1990 में आया था, तब भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। जिससे देश के उत्तर में 40,000 लोग मारे गए थे।

Share this: