Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वेस्ट बैंक में इजराइल के ऑपरेशन में 9 फलस्तीनियों की गई जान, अभियान जारी 

वेस्ट बैंक में इजराइल के ऑपरेशन में 9 फलस्तीनियों की गई जान, अभियान जारी 

Share this:

New Delhi news : इजराइल ने वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसमें कम से कम नौ फलस्तीनियों की जान चली गई। सेना ने संवदेनशील जेनिन शहर को घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञफलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से लगभग हर दिन वेस्ट बैंक पर हमले किए हैं। 

सभी को बताया आतंकवादी 

इजराइली सेना के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने कहा कि ‘‘बड़ी संख्या में सैनिक’ संवदेनशील जेनिन शहर में घुसे जो लंबे समय से आतंकवादियों का गढ़ रहा है। साथ ही सैनिक तुल्कारिम शहर और अल-फारा रिफ्यूजी कैम्प में भी घुसे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मारे गए सभी नौ लोग आतंकवादी थे। इनमें से तीन तुल्कारिम में एक हवाई हमले में तथा चार अल-फारा में एक हवाई हमले में मारे गए। फलस्तीनी आतंकवादी समूहों ने कहा कि इजराइली सेना के साथ उनकी मुठभेड़ जारी है।

खतरे से निपटना जरूरी 

शोशनी ने कहा कि सेना आतंकवादियों को अस्पतालों में शरण लेने से रोकने का प्रयास कर रही है। इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गाजा के साथ तुलना करते हुए वेस्ट बैंक में भी इसी तरह के कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमें खतरे से उसी तरह निपटना चाहिए जैसे कि हम गाजा में आतंकवादी बुनियादी ढांचे से निपटे थे जिनमें फलस्तीनी निवासियों को अस्थायी रूप से हटाना और हर आवश्यक कदम उठाना शामिल है। यह हर तरह से एक युद्ध है और हमें इसे जीतना होगा।’’ इजराइल ने वेस्ट बैंक में सैकड़ों बस्तियां बनायी है जहां 5,00,000 से अधिक यहूदी रहते हैं। उनके पास इजराइली नागरिकता है जबकि वेस्ट बैंक में 30 लाख फलस्तीनी इजराइली सेना के शासन में रहते हैं।

Share this: