Israel-Hamas war, Global News, Israel update, international news : हमास-इजराइल के बीच जारी युद्ध के एक महीने होने को है। यूनाइटेड नेशन में सीज फायर की अपील को इजराइल ने खारिज कर दिया है। हमास के आतंकियों के इजराइल पर किए हमले के जवाब में गाजा पर इजराइल की कार्रवाई जारी है। इजराइली सैनिक हमास के आतंकियों का ढूंढ-ढूंढकर सफाया कर रही है।
कोलंबिया-चिली ने की निंदा, राजदूतों को बुलाया वापस
गाजा पर इजराइल द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर बोलीविया ने नाराजगी जताई है। बोलीविया ने इजराइल के साथ अपने राजनायक रिश्ते तोड़ दिए हैं। बोलीविया के विदेश मामलों के मंत्री फ्रेडी ममानी ने कहा कि बोलिविया ने गाजा पट्टी में हो रहे आक्रामक इजरायली सैन्य हमले का विरोध करते हुए इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है। इसके अलावा कोलंबिया और चिली ने भी गाज़ा में नागरिकों की मौत की निंदा करने और युद्ध विराम का आह्वान और दबाव बनाने के लिए अपने राजदूतों को वापस बुला लिया।
इजराइली कार्रवाई कानूनों का करता है उल्लंघन
बोलीविया की मंत्री नेला प्रादा ने कहा कि बोलीविया गाजा पट्टी में हमलों को रोकने की मांग करता है, जिसकी वजह से अब तक हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है और फिलिस्तीनियों का जबरन विस्थापन, साथ ही बोलीविया नाकाबंदी की समाप्ति की मांग करता है। जो खाने, पानी और अन्य जरूरी चीज़ों के प्रवेश को रोकती है, इजराइल की ये कार्रवाई मानवता के सभी कानूनों को उल्लंघन करती है।